हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन, शिक्षा मंत्री भी रहे मौजूद

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर ऑल इंडिया वाल्मीकि समाज विकास परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थिति रहे. शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया और इस मानवता के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

shimla valmiki smaj blood donatation
shimla valmiki smaj blood donatation

By

Published : May 11, 2020, 4:50 PM IST

शिमलाः कोरोना संकट के बीच के बीच सोमवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर ऑल इंडिया वाल्मीकि समाज विकास परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थिति रहे. शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया और इस मानवता के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी में इस समय अस्पतालों में रक्त की कमी है. अन्य मरीज जो कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. उनके इलाज में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में ऑल इंडिया वाल्मीकि समाज विकास परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो की सराहनीय पहल है.

उन्होंने इसके लिए परिषद के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को बधाई देने के साथ ही उनका आभार भी व्यक्त किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अन्य लोगों को भी इस तरह के पुण्य कार्य को करने के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर किया जा सके.

वीडियो.

वहीं, ऑल इंडिया वाल्मीकि समाज विकास परिषद के अध्यक्ष विकी ने कहा कि इस शिविर को आयोजित करने के लिए शिक्षा मंत्री, तरसेम भारती और वार्ड काउंसलर किमी सूद ने उन्हें सहयोग किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में अगर कुछ और कार्य नहीं कर सकते हैं तो वे रक्तदान कर दूसरे लोगों की जान बचा सकते हैं.

रक्तदान शिविर में आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने अपना सहयोग किया और रक्तदान करने के लिए आने वाले लोगों की स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें कोरोना वायरस को लेकर भी जागरूक किया.

ये भी पढ़ें-बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details