शिमलाः कोरोना संकट के बीच के बीच सोमवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर ऑल इंडिया वाल्मीकि समाज विकास परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उपस्थिति रहे. शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया और इस मानवता के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी में इस समय अस्पतालों में रक्त की कमी है. अन्य मरीज जो कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. उनके इलाज में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में ऑल इंडिया वाल्मीकि समाज विकास परिषद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो की सराहनीय पहल है.
उन्होंने इसके लिए परिषद के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को बधाई देने के साथ ही उनका आभार भी व्यक्त किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अन्य लोगों को भी इस तरह के पुण्य कार्य को करने के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर किया जा सके.