मंडी: हिमाचल में अब चुनावों को कुछ ही महीनों का समय रह गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने भी आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को लेकर कदमताल शुरू कर दिया है. बुधवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी (Rajesh Tiwari on Himachal assembly election) ने गांधी भवन मंडी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी टिप्स दिए. बैठक के उपरांत पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एआईसीसी के सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और इस बार कांग्रेस प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रही है.
ग्रास रूट सर्वे के आधार पर होगा टिकट का आवंटन, हर कार्यकर्ता को मिलेगा सम्मान: राजेश तिवारी
हिमाचल में अब चुनावों को कुछ ही महीनों का समय रह गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने भी आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को लेकर कदमताल शुरू कर दिया है. बुधवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी (Rajesh Tiwari on Himachal assembly election) ने गांधी भवन मंडी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी टिप्स दिए. पढ़ें पूरी खबर...
उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए ग्रास रूट तक पार्टी को मजबूती प्रदान की जा रही है. वहीं, टिकट आवंटन को लेकर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए राजेश तिवारी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में टिकट आवंटन ग्रास रूट सर्वे के आधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी उसका ब्यौरा कार्यकर्ताओं और जनता से लिया जाएगा. उन्होंने कहा पार्टी अब पैराशूट से पार्टी ने जगह बनाने वाले नेताओं की जगह खत्म करने जा रही है. उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी के साथ जमीनी स्तर से जुड़े हैं उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा पार्टी ने प्रदेश और जिला कमेटी की तर्ज पर मंडल और बूथ स्तर पर भी कमेटियां गठित करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद कांग्रेस पार्टी को चुनावों में मजबूती मिलेगाी. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से पार्टी में फैली गुटबाजी को खत्म करने का पूरा प्रयत्न किया जाएगा. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव और कुल्लू जिला प्रभारी चेतराम ठाकुर, कांग्रेस कमेटी मीडिया व सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष आश्रय शर्मा, मीडिया पैनालिस्ट आश्रय शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.