शिमला: राजधानी में आयोजित 43वीं अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया. इसी बीच हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्रीकान्त बाल्दी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.
43वीं अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, दिल्ली की टीम ने मारी बाजी - All India Civil Service Kabaddi Competition news
राजधानी में आयोजित 43वीं अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया. प्रतियोगिता में भारत के लगभग सभी राज्यों के सिविल सचिवालय, केन्द्रीय सचिवालय, संघीय क्षेत्रों की लगभग 40 टीमों के 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया है.
![43वीं अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, दिल्ली की टीम ने मारी बाजी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5116003-thumbnail-3x2-shimla.jpg)
बता दें कि 43वीं अखिल भारतीय सिविल सेवाएं कबड्डी प्रतियोगिता में भारत के लगभग सभी राज्यों के सिविल सचिवालय, केन्द्रीय सचिवालय, संघीय क्षेत्रों की लगभग 40 टीमों के 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. प्रतियोगिता में केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली की टीम ने पहला स्थान, आरएसबी चेन्नई ने दूसरा और हिमाचल प्रदेश सचिवालय की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया.
मुख्य सचिव श्रीकान्त बाल्दी ने कहा कि भारत के इस प्राचीनतम खेल को एशिया ओलंपिक में भारत द्वारा ही इसका शुभारंभ करवाया गया है. उन्होंने बताया कि 40 साल के बाद इस खेल की मेजबानी करने का अवसर हिमाचल प्रदेश सचिवालय खेल नियंत्रण बोर्ड को मिला है.