शिमला: ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट (All India Anti Terrorist Front) के चीफ और जिंदा शहीद के नाम से देश भर में मशहूर एमएस बिट्टा 3 और 4 अगस्त को शिमला प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान एमएस बिट्टा 3 अगस्त को दोपहर 1 बजे सोलन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों के साथ खालिस्तान की धमकी के मामले को लेकर रूबरू होंगे.
AIATF चीफ मनजिंदर सिंह बिट्टा (Ms Bitta) ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा न फहराने देने की मिली धमकीका कड़ा विरोध किया है. एमएस बिट्टा ने कहा कि कोई शक्ति मुख्यमंत्री को तिरंगा फहराने से नहीं रोक सकती. एमएस बिट्टा ने खालिस्तानियों को चुनौती देते हुए कहा कि खालिस्तान का सपना न कभी पूरा हुआ है, न कभी होगा. बिट्टा ने कहा कि मां भारती के सपूत न किसी से डरे हैं और न ही कभी किसी से डरेंगे.
ये भी पढ़ें:CID साइबर सेल सॉल्व करेगी CM को धमकी देने का मामला, हिमाचल में बढ़ाई गई सुरक्षा