शिमला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार को रिज मैदान पर होने वाली रैली को देखते हुए आईजीएसमी में अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि आईजीएमसी में आपातकाल, आईसीयू और स्पेशल वार्ड खाली रखे गए हैं. साथ ही आईजीएमसी को आने वाले रास्ते पर ट्रैफिक जाम ना लगे, इसलिए यातायात के सारे प्रबंध भी किए गए हैं. इसके अलावा ब्लड बैंक में भी खून को रिजर्व रखा गया है, विशेष रुप से ए पॉजिटिव खून की तीन यूनिट सुरक्षित रखी गई हैं.