हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर IGMC में अलर्ट, खाली हुए 3 स्पेशल वार्ड - शिमला के आईजीएमसी में अलर्ट जारी न्यूज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार को रिज मैदान पर होने वाली रैली को देखते हुए आईजीएसमी में अलर्ट जारी किया गया है.

alert in IGMC for Home Minister Amit Shah rally in shimla
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 26, 2019, 7:28 PM IST

शिमला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार को रिज मैदान पर होने वाली रैली को देखते हुए आईजीएसमी में अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि आईजीएमसी में आपातकाल, आईसीयू और स्पेशल वार्ड खाली रखे गए हैं. साथ ही आईजीएमसी को आने वाले रास्ते पर ट्रैफिक जाम ना लगे, इसलिए यातायात के सारे प्रबंध भी किए गए हैं. इसके अलावा ब्लड बैंक में भी खून को रिजर्व रखा गया है, विशेष रुप से ए पॉजिटिव खून की तीन यूनिट सुरक्षित रखी गई हैं.

वीडियो

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि केंद्रीय मंत्री की रिज मैदान पर होने वाले रैली को लेकर आईजीएमसी में भी एतिहात के तौर पर तीन स्पेशल वार्ड सुरक्षित रखे हैं. साथ ही रैली में सर्जरी, कार्डियोलॉजी, एनस्थीसिया के चिकित्सक मौजूद रहेंगे.

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि रैली में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आएंगे. ऐसे में तीन एम्बुलेंस को सुरक्षित रखा गया है और रैली के दौरान भी एक एम्बुलेंस और डॉक्टर्स की टीम तैनात रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details