शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम (weather update himachal pradesh) का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है. गुरुवार को लाहौल स्पीति में जहां हिमपात हुआ है, वहीं मंडी, शिमला, कुल्लू सहित कई इलाकों में हल्की (Snowfall In Himachal Pradesh) बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से 22 और 23 जनवरी (meteorological department shimla on weather) से भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ों की रानी शिमला (rain in shimla) में हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के मुताबिक (meteorological department shimla on weather) प्रदेश में 21 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, शिमला व आसपास के ऊंचे इलाकों में 22 से 23 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश के आसार हैं. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.