शिमला: भारतीय चुनाव आयोग (election commission of india) द्वारा वर्ष 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों के मद्देनजर 21 सितंबर को आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन में बाधारहित चुनाव के राज्य कोऑर्डिनेटर एवं उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो.अजय श्रीवास्तव प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत संपूर्ण चुनाव आयोग एवं विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ दिव्यांग विशेषज्ञ शिरकत करेंगे.
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. ऑनलाइन हो रहे एक दिवसीय सम्मलेन का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिव्यांगों को मतदान के लिए बाधा रहित वातावरण उपलब्ध कराने की स्थितियों का आंकलन और रणनीति तैयार करना है.
चुनाव आयोग पिछले कुछ वर्षों से चुनाव प्रक्रिया को बाधारहित बना रहा है ताकि दृष्टिबाधित, मूकबधिर, शारीरिक और बौद्धिक रूप से दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. हिमाचल प्रदेश में भी इस क्षेत्र में काफी काम हुआ है और टेक्नॉलजी का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.