हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर के विवादित बोल पर ओवैसी का 'प्रहार', कहा: जगह बताएं...गोली खाने को तैयार - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर पर करारा हमला बोला है. ओवैसी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री चुनौती देते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर खुद जगह तय करें, वह गोली खाने के लिए तैयार हैं.

aimim mp asaduddin owaisi targets anurag thakur
अनुराग ठाकुर के विवादित बोल पर ओवैसी का पलटवार

By

Published : Jan 29, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 10:20 AM IST

मुंबई: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल कांग्रेस, शिवसेना, समेत कई राजनीतिक पार्टियां अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. वहीं, चुनाव आयोग ने भी विवादित नारे को लेकर अनुराग ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 30 जनवरी दोपहर 12 बजे तक जवाब मांगा है.

अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस, शिवसेना के बाद अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने करारा हमला बोला है. ओवैसी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री चुनौती देते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर खुद जगह तय करें, वह गोली खाने के लिए तैयार हैं.

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने कहा, 'मैं आपको चुनौती देता हूं अनुराग ठाकुर, आप देश में कोई जगह बताएं जहां आप मुझे शूट करेंगे और मैं आने के लिए तैयार हूं'.

वीडियो

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी रैली में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विवादित नारे लगवाए थे. अनुराग ठाकुर ने नारे लगवाते हुए बोला था कि ''देश के गद्दारों को गोली मारो....को''. इसके बाद से अनुराग ठाकुर विपक्ष के निशाने पर हैं.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर पर चला EC का 'हंटर', विवादित बयान पर नोटिस किया जारी

Last Updated : Jan 29, 2020, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details