रामपुर: हिमाचल प्रदेश में किसानों की परेशानियों को समझते हुए घर द्वार पर ही समस्याओं का समाधान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन ने विशेष मुहिम की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि गांव में बैठे किसानों को खेती से जुड़ी कैसी समस्याएं आ रही हैं और उनका कैसे निराकरण हो सकता है इसे लेकर एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक जेएम पठानिया (Agro Industries Managing Director JM Pathania) इन दिनों प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर किसानों से फीड बैक ले रहे हैं. ताकि कॉर्पोरेशन उसी आधार पर नेटवर्क स्थापित कर सके.
इस दौरान जेएम पठानिया ने रामपुर में किसानों और बागवानों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि किसानों और बागवानों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. जेएम पठानिया ने कहा कि एग्रो इंडस्ट्रीज का उद्देश्य है कि किसानों की उत्पादकता के साथ उनके आय के साधन सृजित किए जाएं. उन्होंने कहा कि फीडबैक लेने के दौरान किसानों ने चार बातें प्रमुखता से सामने रखीे. जिसमें किसानों को प्रशिक्षण की आवश्यकता, इसके लिए एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन द्वारा ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे.