शिमलाः हिमाचल में मौसम के बिगड़ने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है और उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है. इसे लेकर प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को इस खरीफ मौसम में भी जारी रखने का ऐलान किया है.
हिमाचल के कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने मंगलवार को बताया कि खरीफ मौसम में ऋणी और गैर ऋणी किसानों की ओर से मक्की और धान की फसलों पर बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई, 2020 है. यह योजना गैर ऋणी किसानों के लिए स्वैच्छिक है. योजना के अंतर्गत सभी ऋणी किसानों का वित्तीय संस्थाओं की ओर से बीमा कर दिया जाएगा.
वहीं, अगर ऋणी किसान इस योजना का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं तो वह इस बारे में अपना घोषणा पत्र सम्बन्धित बैंक में साल भर में कभी भी जमा करवा सकते हैं. यह घोषणा पत्र ऋणी किसान को सम्बन्धित बैंक शाखा को सम्बन्धित मौसम की ऋण लेने की अन्तिम तिथियों से कम से कम सात दिन पहले तक देना होगा. प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना 24 जून, 2020 को जारी की है.
राम लाल मारकंडा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों की फसलों को बुआई से लेकर कटाई तक प्राकृतिक आपदाओं जैसे आग, बिजली, सूखा, शुष्क अवधि, आंधी, ओलावृष्टि, चक्रवात, तूफान, कीट व रोगों आदि से हुए नुकसान की भरपाई करना है.
इसके अलावा अगर किसान कम बारिश या मौसम के बिगड़ने के कारण समय पर बुआई नहीं कर पाता है तो भी उसे बीमा आवरण मिलेगा. कटाई के बाद खेत में सुखाने के लिए रखी फसल अगर 14 दिन के भीतर चक्रवाती बारिश, ओलावृष्टि, चक्रवात व बेमौसमी बारिश के कारण खराब हो जाती है तो भरपाई का आकलन खेत स्तर पर ही किया जाएगा.