हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश सरकार और निजी कंपनी के बीच 110 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर - शिमला न्यूज

प्रदेश सरकार और मैसर्ज माइक्रोटेक न्यू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के बीच में सोलन जिला के बद्दी में थर्मामीटर, ऑनलाइन ऑफलाइन यूपीएस, उच्च क्षमता वाले इन्वर्टर, ऑक्सीमीटर और अन्य विद्युत उत्पादों की विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए 110 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

Agreement signed between State Government and Microtech New Technology Pvt Ltd
फोटो.

By

Published : Aug 24, 2020, 3:19 PM IST

शिमला: जिला में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सोमवार को प्रदेश सरकार और मैसर्ज माइक्रोटेक न्यू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के मध्य सोलन जिला के बद्दी में थर्मामीटर, ऑनलाइन-ऑफलाइन यूपीएस, उच्च क्षमता वाले इन्वर्टर, ऑक्सीमीटर और अन्य विद्युत उत्पादों की विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए 110 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

वीडियो रिपोर्ट.

निदेशक, उद्योग हंसराज शर्मा ने प्रदेश सरकार की तरफ से और माइक्रोटेक न्यू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. यह इकाई मार्च, 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगी. साथ ही इसमें 450 लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

सुबोध गुप्ता ने कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री को एक हजार थर्मल थर्मामीटर भी भेंट किए. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंःकुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, कहा: भाजपा को कोरोना के बीच मिशन रिपीट की चिंता

ये भी पढ़ेंःलाहौल से पैदल मणिमहेश के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था, 65 किलोमीटर की है दुर्गम यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details