शिमला: प्रदेश के स्कूलों में इन दिनों 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. प्री बोर्ड परीक्षा के बाद स्कूलों को पोस्ट प्री बोर्ड एक्टिविटीज करनी होंगी जिसे लेकर निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं. शिक्षा विभाग ने पूरा शेड्यूल तैयार किया है. सभी गतिविधियों को करवाने के लिए उपनिदेशकों के साथ ही, इंस्पेक्शन कैडर के उपनिदेशकों और स्कूलों के प्रिंसिपल और हेडमास्टर को निर्देश जारी किए गए है.
शिक्षा विभाग की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके तहत 25 दिसंबर तक सभी स्कूलों को प्री बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अपलोड करना होगा. इसके साथ ही प्री बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को देखते हुए फाइनल बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों का परिणाम किस तरह से सुधारा जा सकता है. इसको लेकर स्कूल स्तर पर एक योजना भी तैयार करनी होगी.
20 जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक सप्ताह के अंतिम वर्किंग-डे पर स्कूल स्तर पर बनाई गई योजना के तहत क्या विकास कार्य हुआ है उसकी सप्ताहिक रिपोर्ट भी अपलोड करनी होगी. वहीं, 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच में बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं को लेकर किस तरह की तैयारियां प्री बोर्ड परीक्षाओं की परफॉर्मेंस के आधार पर की गई हैं. यह सब में जिम्मेवारियां शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल को सौंपी गई हैं.