हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्री-बोर्ड परीक्षाओं के बाद स्कूलों को अपलोड करना होगा छात्रों का परिणाम, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश - हिमाचल के स्कूलों में प्री बोर्ड एक्टिविटीज

प्रदेश शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को पोस्ट प्री बोर्ड एक्टिविटीज करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत 25 दिसंबर तक सभी स्कूलों को प्री बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.

After pre-board examinations, schools will have to upload the result of students
प्री-बोर्ड परीक्षाओं के बाद स्कूलों को अपलोड करना होगा छात्रों का परिणाम

By

Published : Dec 19, 2019, 9:18 AM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में इन दिनों 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. प्री बोर्ड परीक्षा के बाद स्कूलों को पोस्ट प्री बोर्ड एक्टिविटीज करनी होंगी जिसे लेकर निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं. शिक्षा विभाग ने पूरा शेड्यूल तैयार किया है. सभी गतिविधियों को करवाने के लिए उपनिदेशकों के साथ ही, इंस्पेक्शन कैडर के उपनिदेशकों और स्कूलों के प्रिंसिपल और हेडमास्टर को निर्देश जारी किए गए है.

शिक्षा विभाग की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके तहत 25 दिसंबर तक सभी स्कूलों को प्री बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अपलोड करना होगा. इसके साथ ही प्री बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को देखते हुए फाइनल बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों का परिणाम किस तरह से सुधारा जा सकता है. इसको लेकर स्कूल स्तर पर एक योजना भी तैयार करनी होगी.

20 जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक सप्ताह के अंतिम वर्किंग-डे पर स्कूल स्तर पर बनाई गई योजना के तहत क्या विकास कार्य हुआ है उसकी सप्ताहिक रिपोर्ट भी अपलोड करनी होगी. वहीं, 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच में बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं को लेकर किस तरह की तैयारियां प्री बोर्ड परीक्षाओं की परफॉर्मेंस के आधार पर की गई हैं. यह सब में जिम्मेवारियां शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल को सौंपी गई हैं.

स्कूली स्तर पर तैयार की गई योजना के तहत बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां की जा रही है. इसकी मॉनिटरिंग 20 जनवरी से 20 फरवरी तक हर सप्ताह में दो बार की जाएगी. वहीं जनवरी 20 से लेकर फरवरी 20 तक सप्ताह में पांच बार जिला स्तर पर यह मॉनिटरिंग होगी कि स्कूल स्तर पर बनाई गई योजना के तहत तैयारियां की जा रही है या नहीं. यह जिम्मेवारी शिक्षा विभाग की ओर से डिप्टी डायरेक्टर उच्च शिक्षा और डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन कैडर को सौंपी गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी चंद्रेश्वर शर्मा की ओर से यह अधिसूचना जरी की गई है. निर्देशों में सभी जिला उप निदेशकों के साथ ही इंस्पेक्शन कैडर के जिला उप निदेशकों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि अपने-अपने संबंधित जिला कि स्कूलों में इस तरह समय सीमा के तहत सभी गतिविधियों को आयोजित करवाए. प्रदेश के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 7 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक करवाई जा रही हैं. यह सभी तरह की जानकारी शिक्षा विभाग की ओर से तय फॉर्मेट पर ऑनलाइन ही भेजनी होगी.

ये भी पढ़ें:स्केटिंग को लेकर मेहरबान हुआ मौसम, स्केटर्स सुबह-शाम उठा रहे लुत्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details