किन्नौर: कल्पा खण्ड के तहत ब्रेलगी गांव में एक घर में सरकारी राशन डिपो के नमक में मिलावट की शिकायत आई है. इससे अब सरकारी राशन डिपो के खाद्य प्रदार्थो पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. ब्रेलगी गांव में एक व्यक्ति के खाने में जब हल्के रेत के कण मुंह में आये तो उसने इस विषय को तुरंत डीएफएससी किन्नौर के कार्यालय तक पहुंचाया.
वहीं, इस विषय में किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस का कहना है कि एक व्यक्ति जो उनके पास इस नमक को खाने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए आया था, जिसके बाद उन्होंने उक्त व्यक्ति से नमक की थैली ली, जिसके बाद पत्रकारों के माध्यम से डीएफएससी किन्नौर को नमक में मिलावट को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई.
सूर्या बोरस ने कहा कि सरकारी डिपो के इस नमक को जब पानी के खाली गिलास में मिलाया गया तो गिलास के निचले सतह पर रेत बैठ रही है, जोकि लोगों के लिए हानिकारक हो सकती हैं.