शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) में बीएड के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 9 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट www.admissions.hpushimla.in पर एडमिट कार्ड अपलोड किए जाएंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को होगी. इस परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक का समय तय किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 31 अगस्त को बीएड के शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा.