शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस बार कोविड-19 की वजह से पीजी प्रवेश में छात्रों के दाखिले का आंकड़ा बढ़ेगा, क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से छात्र बाहरी राज्यों के संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए कम जा रहे हैं.
एमए डिग्री कोर्स के साथ ही प्रोफेशनल कोर्सेज और डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया एचपीयू को ओर से शुरू की गई है, जिसमें पीजी डिप्लोमा और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए करीब 40 हजार आवेदन विश्वविद्यालय के पास आ चुके हैं और अभी भी आवेदनों के आने का क्रम लगातार जारी है.
बता दें कि विश्वविद्यालय के पास बीएड कोर्स के लिए ही अभी तक करीब 16 हजार आवेदन आ चुके हैं, जबकि अन्य कोर्सेज के लिए भी आवेदनों का आंकड़ा अधिक है. ऐसे में विश्वविद्यालय के लिए ये अच्छी खबर है कि इस बार छात्र बाहरी राज्यों के संस्थानों को प्राथमिकता न देकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में ही प्रवेश लेने को प्राथमिकता दे रहे हैं.
विश्वविद्यालय में आ रहे इन आवेदनों से अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार प्रदेश के कॉलेजों में जब यूजी प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी तो कॉलेजों में भी छात्रों की संख्या का ये आंकड़ा पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा होगा.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय में पीजी प्रवेश के लिए बीते वर्षो के मुकाबले ज्यादा आवेदन आ रहे हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वो अपने बच्चों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश दिलाने को प्राथमिकता दें.
साथ ही उन्होंने अभिभावकों और छात्रों को ये आश्वासन भी दिया है कि वो उन्हें विश्वविद्यालय सहित कॉलेजों में बेहतर सुविधाएं और बेहतर कोर्सेज मुहैया करवाएंगे, ताकि छात्र प्रदेश में ही बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें.
बता दें कि उच्च शिक्षा को लेकर प्रदेश के छात्र चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों का रुख करते हैं, लेकिन इस बार सभी राज्यों में कोविड 19 का प्रभाव है. ऐसे में छात्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में ही प्रवेश लेने के लिए प्राथमिकता दे रहें है.
एचपीयू में पीजी डिग्री कोर्सेज के साथ ही कुछ डिप्लोमा कोर्सेज में छात्रों को दाखिला प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही मिलता है, लेकिन अभी तक एचपीयू की ओर से प्रवेश परीक्षाओं को लेकर तारीख तय नहीं की गई है. हालांकि एचपीयू के कुलपति ने कहा है कि अगर स्थिति सही नहीं होती है तो एचपीयू पीजी प्रवेश परीक्षाओं को न करवा कर यूजी की मैरिट पर ही पीजी कोर्सेज में छात्रों को प्रवेश देगा.
ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में नशे के जाल फंसते युवा, पुलिस नशा माफिया पर कार्रवाई करने में फेल