शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुख्य अध्ययन केंद्र में चलाए जा रहे कोर्सेज में छात्रों को प्रवेश देने लिए प्रशासन को यूजीसी की मंजूरी का इंतजार है. पहले जहां इक्डोल प्रशासन फरवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने की बात कर रहा था, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.
इक्डोल में चलाए जा रहे यूजी और पीजी डिग्री कोर्सेज के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज हर साल प्रदेश से हजारों छात्र प्रवेश लेते हैं. छात्र लंबे समय से इक्डोल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जब तक यूजीसी की ओर से मंजूरी नहीं मिलती है. तब तक छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा केंद्र में यूजी डिग्री में आर्ट्स और कॉमर्स संकाय में छात्रों को प्रवेश देने के साथ ही अलग-अलग विषयों में मास्टर डिग्री के साथ कई डिप्लोमा कोर्स चल रहे हैं. इन सभी कोर्सेज में यूजीसी के नियमों के तहत साल में दो बार छात्रों को प्रवेश दिया जाता है.
छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार
जहां जनवरी माह में प्रवेश प्रक्रिया करवाई जाती है, वहीं जुलाई माह में भी दोबारा से सभी डिग्री ओर डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश छात्रों को दिया जाता है, लेकिन एचपीयू इक्डोल में बीते सत्र 2020-21 भी मात्र एक ही बार जनवरी में ही प्रवेश प्रक्रिया करवाई गई है. कोविड की वजह से जुलाई माह में छात्रों को प्रवेश का मौका इक्डोल में नहीं मिला है. छात्रों को अब यह इंतजार है कि कब इक्डोल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.