शिमला: हिमाचल सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिश पर सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार नौ आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया गया है.
जयराम सरकार ने चीफ सेक्रेटरी के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी राम सुभग सिंह को बिजली महकमा से हटा दिया है. जबकि उनकी पत्नी निशा सिंह को भी कृषि विभाग से हटाया गया है. राम सुभग सिंह को उद्योग के साथ अब श्रम एवं रोजगार और परिवहन का भी अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.
आरडी धीमान का बढ़ा कद
जयराम सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान का कद बढ़ते हुए बिजली महकमा दे दिया है, हालांकि उनसे राजस्व महकमा ले लिया गया है. धीमान भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त जिम्मा भी संभालेंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह को वन का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है. प्रधान सचिव कमलेश कुमार पंत को राजस्व के साथ पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.