हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले - transfer in himachal

हिमाचल प्रदेश सरकार ने वीरवार शाम 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (12 IPS transferred in Himachal) किए हैं. जबकि एक शीर्ष अधिकारी को पोस्टिंग दी है. इसमें सिरमौर, लाहौल-स्पीति व बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं. पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रेम कुमार ठाकुर को एपीएंडटी में आईजीपी का पद दिया गया है.

transfer in himachal
हिमाचल में तबादले

By

Published : Sep 22, 2022, 8:11 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल (12 IPS transferred in Himachal) किया है. प्रदेश सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं. इसके तहत सरकार ने एडीसी टू गवर्नर रमन कुमार मीना को जिला सिरमौर को एसपी लगाया है.

इसके साथ ही कमांडेंट थर्ड आईआरबी पंडोह सौम्या सांबशिवन को एसपी पीटीसी डरोह, कमांडेंट सिक्सथ आईआरबी कोलर शुभ्रा तिवारी को एसपी एनसीबी सीआईडी, एडीसी टू गवर्नर रमन कुमार मीना को एसपी जिला सिरमौर, एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल को एसपी एसआईयू स्टेट विजिलेंस शिमला, कमांडेंट सैंकिड आईआरबी सकोह संजीव कुमार गांधी को कमांडेंट फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा.

एसपी पीटीसी डरोह राजेश कुमार धर्माणी को कमांडेंट सिक्सथ आईआरबी कोलर, एसपी एसआईयू स्टेट विजीलेंस शिमला डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एआईजी हेडक्वार्टर पीएचक्यू, एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा को एसपी बिलासपुर, कमांडेंट फर्स्ट एचपीएप जुन्गा भगत सिंह को कमांडेंट थर्ड आईआरबी पंडोह, एएसपी जिला कांगड़ा मंयक चौधरी को एसपी जिला लौहाल-स्पीति और एएसपी अभिषेक को एडीसी टू गवर्नर लगाया है.

मुख्य सचिव आरडी धीमान (Chief Secretary RD Dhiman) ने इस संबंधी अधिसूचना जारी की है. वहीं, प्रेम ठाकुर को आईजीपी लगाया गया है. प्रदेश सरकार ने नियुक्ति का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी प्रेम कुमार ठाकुर को आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग में आईजीपी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:आचार संहिता लगने से पहले कर्मचारियों को एक और तोहफा दे सकती है जयराम सरकार, 4-9-14 को लेकर हलचल

ये भी पढ़ें:सरकारी कर्मियों के बैंक खाते में अगले महीने आएंगे दो मैसेज, दीवाली से पहले घर आएगी लक्ष्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details