किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में 14 अक्टूबर से 11 नवंबर 2020 तक विशेष बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए सभी ग्राम पंचायतों की ग्राम विकास योजना तैयार करने के लिए यह विशेष बैठक बुलाई जाएगी और अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा जाएगा.
डीसी किन्नौर ने कहा कि जिले के ग्राम पंचायत सुमरा, छितकुल तथा यंगपा में 14 अक्टूबर, ग्राम पंचायत शलखर, रकछम और बरी में 15 अक्टूबर, चागों, बटसेरी और कंटगाव में 16 अक्टूबर, नाको, थैमगारंग और युला में 17 अक्टूबर, हागों, सांगला और निचार में 19 अक्टूबर, लियों, कामरू और काफनू में 20 अक्टूबर को विशेष बैठक आयोजित की जाएगी.
उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि नमग्या, चांसू और रामणी में 21 अक्टूबर, पूह, शौंग तथा पूनंग में 22 अक्टूबर, नेंसग, ब्रुआ और छोटा कम्बा में 23 अक्टूबर, कानम, सापनी तथा नाथपा में 24 अक्टूबर, चांरग, किल्बा और चंगााव में 26 अक्टूबर को विशेष बैठक बुलाई गई है.
गोपालचन्द ने कहा कि रारंग, कल्पा और उरनी में 27 अक्टूबर, रोपा, रोघी और रूपी में 28 अक्टूबर, सुन्नम, मेबर और पानवी में 29 अक्टूबर, ज्ञाबुंग, बारंग और मीरू में 30 अक्टूबर, लिप्पा, पुरबनी और तंराण्डा में 2 नवम्बर, रिब्बा, पांगी और पौण्डा में 3 नवम्बर, आसरंग, पोवारी और सुगंरा में 4 नवम्बर को बैठक आयोजित होगी.
डीसी किन्नौर ने कहा कि रिस्पा, दुनी में 5 नवम्बर, जंगी, शुदारगं में 6 नवम्बर, लाबरगं, ख्वांगी में 7 नवम्बर, स्पीलो, तेंलगी में 9 नवम्बर, मुरंग, कोठी में 10 नवम्बर, तथा ग्राम पंचायत ठंगी में 11 नवम्बर, 2020 को विशेष बैठक आयोजित की जाएगी.