किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के डीएम गोपालचंद ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगे धारा 144 के बाद बाहरी राज्यों के सैकड़ों मजदूरों व दूसरे लोगों को उनके स्थानों से बाहर जाने पर प्रतिबंध कर दिया था. इसके बाद कई मजदूर बिना मजदूरी के भूखे रहने पर मजबूर हो गए थे और कुछ ठेकेदार मुसीबत में अपने मजदूरों को भूखे छोड़कर चले गए.
डीएम ने कहा कि पिछले कई दिनों से किन्नौर के रल्ली समीप कुछ मजदूरों के पास खाने पीने की चीजें खत्म हो गई थी और जिस ठेकेदार के पास वो काम करते थे उस ठेकेदार ने इन मजदूरों को लावारिस की तरह छोड़ दिया था. ऐसे में प्रशासन ने इन सभी मजदूरों को आज खाने पीने के लिए राशन व रहने के लिए रल्ली समीप शेड बनाकर दिए हैं.