शिमलाः दिवाली के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग और प्रशासन मिठाइयों की दुकानों पर पैनी नजर रखे हुए. राजधानी में लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो, इसके लिए विभाग और प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन की ओर से दुकानों पर बिक रही मिठाइयों की जांच के लिए बनाई गई टीमें प्रतिदिन छापेमारी कर रही हैं.
विभाग की ओर से बनाई गई टीमों ने बीतें दिनों बालुगंज में तीन दुकानों से रसगुल्ले और गुलाब जामुन के बर्तन में कॉकरोच और मक्खियां मरी पाई थी. इसके बाद विभागीय टीम ने दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई. टीम ने मौके पर रसगुल्ले और गुलाब जामुन को नष्ट करवाया.
इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में भी छापेमारी में मिलावटी व बासी मिठाई विभाग की टीम ने पकड़ी हैं. शिमला जिला उपायुक्त ने शहर में मिलावटी और बासी मिठाई बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि दिवाली पर मिठाई पर खासी नजर रखी जा रही है. जांच के लिए टीमें हर रोज बाजारों में जा रही है. कई जगहों पर बासी मिठाई भी पकड़ी गई हैं, जिन्हें मौके पर नष्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि मिलावटी मिठाई बेचने वालों से प्रशासन सख्ती से निपट रहा है.
ये भी पढ़ें- हार पर बोले PCC चीफ राठौर, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर BJP ने जीता चुनाव