किन्नौरःजिला में लगातार तीन दिनों से बर्फबारी के सिलसिला जारी है. ऐसे में किन्नौर के कई सड़क सम्पर्क मार्ग बंद हुए हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के बाद डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में लोगों को सफर करने से सख्त मनाही की गई है, ताकि किसी की जान को कोई खतरा पैदा ना हो.
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जानकारी देते हुए कहा कि भारी बर्फबारी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है, ताकि कोई व्यक्ति बेवजह सफर न करें. साथ ही आपदा की इस घड़ी में यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियां कर रहा है, ताकि किसी को परेशानी न हो.
तापमान में आई गिरावट
बर्फबारी के कारण किन्नौर के तापमान में भारी गिरावट आई है. छितकुल, सांगला, रकच्छम, कल्पा में करीब एक फिट से अधिक बर्फबारी हुई है, जिसके चलते लोग घरों के अंदर दुबके पड़े हैं. बर्फबारी से सेब बागवानों को करोड़ों का नुकसान भी हुआ है. बागवानों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासन की ओर से पटवारी, कानूनगो व डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाएगा.
23 अप्रैल के बाद साफ हो सकता है मौसम
मौजूदा समय में सेब के पौधों में फ्लावरिंग हो रही है और ओले गिरने से सेब के फूल झड़ने से बागवानों को नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में 23 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा. 24 अप्रैल से मौसम के खुलने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंःबसों में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां