किन्नौर: जिला किन्नौर के डीसी गोपालचन्द ने कहा कि इन दिनों कुछ व्यापारी मौजूदा हालातों को देखते हुए बाजार में लोगों को मनमर्जी दाम लगाकर चीजे बेच रहे हैं. ऐसे में उन सभी व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीसी ने कहा कि सरकार के दिशानिर्देश अनुसार किसी भी व्यापारी और क्लिनिक को चीजों, दवाइयों व सेनिटाइजर को मूल्य से अधिक दाम में बेचने पर प्रतिबंध है. कोई भी दुकानदार व क्लिनिक के मालिक ऐसा करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने कहा कि किन्नौर के सभी बाजार में सभी वस्तुओं के निर्धारित दाम तय किए गए है जिसके कारण अधिक दाम पर वस्तुएं बेचना कानूनी जुर्म है.