किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकॉन्गपिओ में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स इंदिरा मार्केट की दुकानों की ओर से दुकान का किराया समय पर न देने और रेट एग्रीमेंट समय पर न बनवाने से जिला प्रशासन और साडा ने दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है. इसकी जानकारी एसडीएम कल्पा अवनीन्द्र शर्मा ने दी है. उन्होंने कहा कि तय किराया न भरने से साडा (स्पेशल एरिया डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी) और सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा हैं.
इसके अलावा तहसीलदार कल्पा को निर्देश दिए गए हैं कि वह 10 दिन के अंदर साडा के किराया भर दें. ऐसा न करने पर समझौते के नियमों के मुताबिक दुकान खाली करवाएं. जबकि एसडीएम कल्पा ने पुलिस को भी दुकान खाली करवाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.
बता दें कि रिकांग पिओ में दो मंजिला इंदिरा मार्केट में 33 दुकानें किराए पर दी गई है. जिला प्रशासन और साडा का डंडा चलने पर 23 दुकानों ने रेंट एग्रीमेंट नवीकरण के लिए जमा किया, जबकि 7 दुकानदारों को किराया न देने के एवज में 10 दिन के अंदर किराया जमा कराने के नोटिस थमा दिया गया हैं.