हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहड़ू में पंचायती चुनाव प्रशासन ने पूरी की तैयारियां, कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग - Panchayati Election Rohru news

उपमंडल रोहड़ू में पंचायती चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रोहड़ू बीआर शर्मा ने कर्मचारियों को पंचायती चुनाव और जुब्बल व चिड़गाव में नगर परिषद चुनाव के नियम और तरीके बताए.

Panchayati Election in Rohru
Panchayati Election in Rohru

By

Published : Dec 27, 2020, 10:00 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला के रोहड़ू उपमंडल में पंचायती चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जहां इन चुनाव को लेकर रोहड़ू के सीमा कॉलेज के एडोटोरियम में पंचायती चुनाव को लेकर कार्यरत कर्मचारियों की रिहर्सल करवाई गई ताकि चुनाव को लेकर कोई कमी न रहे.

चिड़गाव में पहली बार नगर परिषद के चुनाव

इस अवसर एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने कर्मचारियों को पंचायती चुनाव के नियम और तरीके बताए. एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि उपमंडल में रोहड़ू में पंचायती चुनाव होने हैं, जिसको लेकर हर तरह की तैयारियां की गई हैं. रोहड़ू के साथ जुब्बल और चिड़गाव में नगर परिषद चुनाव होने हैं. चिड़गाव में इस बार पहली बार नगर परिषद के चुनाव होने हैं. इस बार चुनाव ईवीएम के तहत होगे. महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अर्बन क्षेत्रों में महिलाए चुनाव संपन्न करेंगी और रूरल क्षेत्रों में पुरुष चुनाव को संपन्न करेंगे.

एसडीएम कार्यलाय में नॉमिनेशन

उन्होंने कहा कि उपमंडल में खशाधार, अठाल, टिक्कर, सरस्वती नगर और भढ़हाल जिला परिषद के वार्ड है, जिनका नॉमिनेशन एसडीएम कार्यलाय में होगा. छौहारा ब्लॉक बीडीसी की 15 सीटे हैं और छौवारा ब्लॉक 32 प्रधान चुने जाने हैं. जुब्बल 25 प्रधान चुने जाने हैं और रोहड़ू 37 प्रधान चुने जाने हैं. इसी तरह छौहारा ब्लॉक 182, रोहड़ू ब्लॉक में 205 और जुब्बल में 135 वार्ड हैं. मेंबर चुने जाने हैं. इसी तरह डोडरा क्वार में चुनाव किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details