हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर: 5 पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रशासन ने होटल व्यवसायियों को दिए ये निर्देश - कोरोना न्यूज

जिले में 5 पर्यटकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला के सांगला में 3 व रिकांगपिओ 2 पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अब होटल व होम स्टे व्यवसायियों को प्रशासन ने एतिहात बरतने के लिए सख्त निर्देश दिए है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 10, 2021, 2:04 PM IST

किन्नौरःजिला में कोरोना संक्रमण को लेकर अब एक बार फिर से लोगों को डर सताने लगा हैं. जिले में अबतक करीब 1 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमें अब 9 लोगों के मामले कोरोना एक्टिव रह गए हैं.

वहीं, जिले में 5 पर्यटकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला के सांगला में 3 व रिकांगपिओ 2 पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अब होटल व होमस्टे व्यवसायियों को प्रशासन ने एतिहात बरतने के लिए सख्त निर्देश दिए है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला में 5 पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव

जानकारी देते हुए एसडीएम एवं जिला पर्यटन अधिकारी किन्नौर अवनींद्र शर्मा ने कहा कि जिला के पर्यटन स्थल सांगला में 3 पर्यटकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव व रिकांगपिओ में वीरवार को 2 पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अब पर्यटकों से जिला में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है.

कोरोना जैसे लक्षण दिखने स्वास्थ्य विभाग में करें सम्पर्क

उन्होंने कहा कि जिले में अब सभी होटल व्यवसायी, होस्ट, टेंट हाउस व पर्यटकों से जुड़े सभी व्यवसायियों को निर्देश जारी किए गए है कि सभी व्यवसायी पर्यटकों के कोरोना टेस्ट के बाद ही होटल में प्रवेश करवाये. उन्होंने कहा कि सभी होटल व्यवसायी पर्यटकों को किसी भी प्रकार से बुखार, खांसी व कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर तुरन्त स्वास्थ्य विभाग को सम्पर्क करें, ताकि जिला में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

लोगों को पर्यटकों से संक्रमण फैलने का डर सताने लगा

बता दें कि जिला किन्नौर में बाहरी राज्यों व जिलों से सैकड़ों पर्यटकों की आवाजाही रोजाना हो रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है, जिसके चलते क्षेत्र में अब लोगों को पर्यटकों से कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा हैं. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों के कोरोना संक्रमण के एहतियात पर पर्यटकों के कोविड टेस्ट व संक्रमण के शंका पर स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करने के निर्देश भी दिए है.

ये भी पढ़ेंःनिर्वासित तिब्बत सरकार: प्रधानमंत्री पद के लिए कल होगी वोटिंग, 14 मई को घोषित होंगे नतीजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details