शिमलाः हिमाचल सरकार ने प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसी क्रम में आदित्य नेगी को शिमला उपायुक्त लगाया गया है. मंगलवार को आदित्य नेगी ने उपायुक्त का कार्यभार संभाला. इस दौरान पूर्व डीसी शिमला अमित कश्यप भी मौजूद रहे.
बता दें कि आदित्य नेगी 2013 बैच के आईएएस हैं और 2013 में बिलापसुर एसडीएम के पद पर तैनात रहे, जिसके बाद कई विभागों और सरकारी संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं. आदित्य नेगी वर्तमान में राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर तैनात थे.
पदभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं को गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि वह सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सकारात्मक सहयोग से लक्षित वर्ग को सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करेंगे.