हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आदित्य नेगी ने संभाला DC शिमला का कार्यभार, बोले: कोरोना से निपटना रहेगी प्राथमिकता - new DC Shimla Aditya Negi

शिमला में मंगलवार को आदित्य नेगी ने उपायुक्त का कार्यभार संभाला. इस दौरान पूर्व डीसी शिमला अमित कश्यप भी मौजूद रहे. पदभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं को गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

DC Shimla Aditya Negi
DC Shimla Aditya Negi

By

Published : Oct 20, 2020, 3:44 PM IST

शिमलाः हिमाचल सरकार ने प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसी क्रम में आदित्य नेगी को शिमला उपायुक्त लगाया गया है. मंगलवार को आदित्य नेगी ने उपायुक्त का कार्यभार संभाला. इस दौरान पूर्व डीसी शिमला अमित कश्यप भी मौजूद रहे.

बता दें कि आदित्य नेगी 2013 बैच के आईएएस हैं और 2013 में बिलापसुर एसडीएम के पद पर तैनात रहे, जिसके बाद कई विभागों और सरकारी संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं. आदित्य नेगी वर्तमान में राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर तैनात थे.

वीडियो.

पदभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं को गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि वह सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सकारात्मक सहयोग से लक्षित वर्ग को सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करेंगे.

वहीं, आदित्य नेगी ने ये भी कहा कि प्रदेश की राजधानी शिमला के उपायुक्त का पद मिलना गौरवान्वित और जिम्मेदारी का विषय है, जिसे वे कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे. डीसी शिमला ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता कोरोना से निपटने और कोरोना से विकास की जो गति थम गई है, उसमें तेजी लाना है.

उन्होंने कहा कि वे एक टीम के रूप में काम करेंगे और कोरोना से बचाव को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे. सरकारी नीतियों का आम लोगों को लाभ मिल सके, इसके लिए काम करना उनकी विशेष प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जयराम सरकार ने बदले सात जिलों के डीसी

ये भी पढ़ें-कंडक्टर भर्ती परीक्षा: पेपर लीक मामले में HPSSC की शिकायत पर शाहपुर थाने में केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details