हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एडीजीपी एसपी सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक - shimla latest news

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर 8 पुलिस मेडल हिमाचल को मिलेंगे. प्रदेश के एडीजी होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस सतिंदर पाल सिंह को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा. प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदक से नवाजा जाता है.

एडीजी SP सिंह
एडीजी SP सिंह

By

Published : Aug 14, 2021, 10:24 PM IST

शिमला:स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल पुलिस का गौरव बढ़ा है. इस बार 8 पुलिस मेडल हिमाचल को मिलेंगे. प्रदेश के एडीजी होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस सतिंदर पाल सिंह को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा. वहीं, सराहनीय सेवाओं के लिए डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन, हमीरपुर में तैनात इंस्पेक्टर छोटाराम और मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंदर कुमार को पुलिस पदक दिया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल पुलिस का गौरव बढ़ा है. इस बार 8 पुलिस मेडल हिमाचल को मिलेंगे. प्रदेश के एडीजी होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस सतिंदर पाल सिंह को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा. वहीं, सराहनीय सेवाओं के लिए डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन, हमीरपुर में तैनात इंस्पेक्टर छोटाराम और मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंदर कुमार को पुलिस पदक दिया जाएगा.

अग्निशमन सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश चंद शर्मा को राष्ट्रपति का फायर सर्विस मेडल, जबकि स्टेशन फायर अफसर हेमराज गौतम को फायर सर्विस मेडल मिलेगा. होमगार्ड के प्लाटून कमांडर दीपक ग्रैक और नरेश कुमार को सराहनीय सेवाओं के लिए होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

जिला कुल्लू के बबेली स्थित आईटीबीपी की द्वितीय वाहिनी में तैनात इंस्पेक्टर संतोष कुमार को भी पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा. जिला कांगड़ा के पालमपुर स्थित गांव कुरल निवासी संतोष को यह मेडल उनकी बेहतर सेवा भाव, तत्परता, काम के प्रति समर्पण के लिए दिया जा रहा है. बता दें कि प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सरहानीय सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारियों और व कर्मचारियों को नवाजा जाता है.

ये भी पढ़ें:शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर हुई बारिश, रविवार को इन तीन जिलों में रहेगा येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details