मनाली: सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से ही एक्ट्रेस कंगना रानौत लगातार सुर्खियों में है. मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद कंगना रानौत महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना नेता संजय राउत पर लगातार हमलावर है. कगंना रानौत लगातार लगातार ट्वीट कर शिवेसना नेता संजय राउत पर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में कंगना रानौत ने एकबार फिर शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है.
मेरे घर से ज्यादा दिया होता जर्जर बिल्डिंग पर ध्यान, तो बच जाती मासूमों की जान - कंगना - महाराष्ट्र सरकार पर कंगना का निशाना
एक्ट्रेस कंगना रानौत ने महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत हादसे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. कंगना रानौत ने ट्वीट कर लिखा कि मासूमों को आपकी लापरवाही मार गयी, भगवान जानें क्या होगा मुंबई का.
कंगना रानौत ने भिवंडी में इमारत हादसे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. कंगना रानौत ने ट्वीट कर कहा, ''उद्धव ठाकरे, संजय राउत @mybmc जब मेरा घर गैरकानूनी तरीके से तोड़ रहे थे, उस वक्त उतना ध्यान इस बिल्डिंग पे दिया होता तो आज यहां लगभग पचास लोग जीवित होते. मासूमों को आपकी लापरवाही मार गयी, भगवान जानें क्या होगा मुंबई का.''
बता दें कि महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. 43 वर्ष पुरानी 'जिलानी बिल्डिंग' सोमवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर ढह गई थी. इमारत में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग यहां रहते थे.