चंडीगढ़: अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई से 6 दिन बाद आज हिमाचल लौट रही हैं. चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के जरिए कंगना सीआरपीएफ की सुरक्षा में मनाली लौट रही हैं. मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार, शिवसेना और कांग्रेस पर निशाना साधा है.
कंगना का ट्वीट, 'सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए' - कंगना रनौत हिंदी न्यूज
मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार, शिवसेना और कांग्रेस पर निशाना साधा है. कंगना रनौत ने कहा कि चंडीगढ़ उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाम मात्र रह गई है. लोग खुशी से बधाई दे रेहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गई.
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ''सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है, मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी.
एक और ट्वीट में कंगना ने कहा, ''चंडीगढ़ उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाम मात्र रह गई है, लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गई, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी...आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला.''