मुंबई: शिवसेना से जारी विवाद के बीच एक्ट्रेस कंगना रानौत ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से सवाल पूछा है. कंगना रानौत ने ट्वीट कर लिखा, ''एक महिला होने के नाते आप महाराष्ट्र में अपनी सरकार द्वारा मेरे साथ किए गए बर्ताव से दुखी नहीं हैं? क्या आप अपनी सरकार से डॉ.अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने का अनुरोध नहीं कर सकती हैं?
सोनिया गांधी से कंगना का सवाल, पूछा: एक महिला होने के नाते आपका दिल नहीं दुखा - सीएम जयराम ठाकुर
शिवसेना से जारी विवाद के बीच एक्ट्रेस कंगना रानौत ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से सवाल पूछा है. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से सवाल पूछते हुए कंगना रानौत ने कहा कि आपके सरकार द्वारा मेरे साथ किए बर्ताव पर एक महिला होने के नाते आपका दिल नहीं दुखा.
वहीं, कंगना ने एक और ट्वीट में बाला साहेब को अपना पसंदीदा आइकन बताया है. कंगना ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बाबासाहेब ठाकरे का पुराना एंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा कि बालासाहेब को सबसे बड़ा डर था कि किसी दिन शिवसेना गुटबंधन करेगी और कांग्रेस बनेगी. मैं जानना चाहता हूं कि आज उनकी पार्टी की स्थिति को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एक्ट्रेस कंगना लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. बीएमसी की कार्रवाई के बाद देशभर में कंगना के समर्थन में लोग खुलकर सामने आ गए हैं, सबसे बड़ी बात हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश बीजेपी ने खुले तौर पर कंगना का समर्थन किया है.