हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं, किसी में हिम्मत है तो रोक ले: कंगना - शिवसेना नेता संजय राउत

कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर पलटवार किया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं, किसी में हिम्मत है तो रोक ले.''

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 4, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:31 PM IST

मनाली: अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए अपील कर रही हैं. साथ ही मीडिया से बात करते हुए फिल्मी सितारों पर निशाना साधती रहती हैं.

कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर पलटवार किया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं, किसी में हिम्मत है तो रोक ले.''

कंगना का ट्वीट.

इससे पहले कंगना ने आरोप लगाया था कि शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की खुली धमकी दी है. अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगे और अब खुलेआम धमकी दी जा रही है. मुंबई में हो क्या रहा है. उन्होंने कहा कि मुंबई अब पीओके जैसी महसूस हो रही है.

कंगना का ट्वीट.

दरअसल संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए लिखा था कि वह मुंबई न आएं. कंगना मुंबई में रहती हैं और यहां की पुलिस की आलोचना करती हैं, जो कि शर्मनाक है. उनसे विनम्र निवेदन है कि वह मुंबई न आएं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details