हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रामपुर में कब्जाधारियों पर कार्रवाई, अब राहगीरों को नहीं होगी परेशानी - नेशनल हाईवे की टीम

रामपुर एन एच पांच पर बीते कई सालों से कब्जाधारियों की संख्या बढ़ती जा रही है.ऐसे में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद वीरवार को रामपुर में कब्जा धारियों को उठाने का कार्य (work of removing occupants started in Rampur ) किया गया. जिसमें नेशनल हाईवे की टीम, एमसी की टीम व पुलिस बल मौजूद रहें और कब्जाधारियों को उठाने (Action against occupants in Rampur) में जुट गए हैं.

Action on occupants in Rampur
रामपुर में कब्जाधारियों पर कार्रवाई

By

Published : Dec 16, 2021, 3:41 PM IST

रामपुर:उच्च न्यायालय के आदेश के बाद वीरवार को रामपुर में कब्जा धारियों को उठाने का कार्य शुरू (work of removing occupants started in Rampur ) कर दिया गया है, जिसमें नेशनल हाईवे की टीम (national highway team in shimla), एमसी की टीम व पुलिस बल मौजूद रहें और कब्जाधारियों को उठाने के कार्य (Action against occupants in Rampur) में जुट गए हैं.

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्य शुरू किया गया है. बीते कई सालों से रामपुर व आसपास एनएच 5 पर भारी राज्य से पहुंचे लोगों ने कब्जा कर ढाबों का निर्माण करना शुरू कर दिया था, जिन्हें हटाने के लिए वीरवार को सभी टीम पहुंच चुकी है.

वीडियो.
इस अवसर पर सहायक अभियंता रामपुर एनएच पांच केसी शर्मा (Assistant Engineer Rampur NH 5 KC Sharma) ने बताया कि रामपुर में खनेरी से किंगल तक एनएच पर बैठे कब्जा धारियों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कब्जा धारियों को पहले तीन बार नोटिस जारी कर दिए गए थे इसके उपरांत भी उन्होंने अपने ढाबों को नहीं हटाया, लेकिन अब पूरे दलबल के साथ इन्हें हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार एनएच के किनारे कब्जा धारी बैठ रहे हैं. ऐसे में इन पर कार्रवाई करना जरूरी है.बता दें कि बीते कई सालों से यह कब्जाधारी यहां पर डटे (encroachment on NH 5 rampur) हुए हैं. लगातार कब्जा धारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनकी रोजी रोटी इससे चल रही थी, लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब रामपुर में कब्जाधारियों पर कार्रवाई अमल में लाई गई हैं.

ये भी पढ़ें:सोलंग नाला में स्थानीय लोगों ने लेह मनाली हाईवे पर बंद की वाहनों की आवाजाही, शिक्षा मंत्री ने खुलवाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details