रामपुर:उच्च न्यायालय के आदेश के बाद वीरवार को रामपुर में कब्जा धारियों को उठाने का कार्य शुरू (work of removing occupants started in Rampur ) कर दिया गया है, जिसमें नेशनल हाईवे की टीम (national highway team in shimla), एमसी की टीम व पुलिस बल मौजूद रहें और कब्जाधारियों को उठाने के कार्य (Action against occupants in Rampur) में जुट गए हैं.
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रामपुर में कब्जाधारियों पर कार्रवाई, अब राहगीरों को नहीं होगी परेशानी - नेशनल हाईवे की टीम
रामपुर एन एच पांच पर बीते कई सालों से कब्जाधारियों की संख्या बढ़ती जा रही है.ऐसे में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद वीरवार को रामपुर में कब्जा धारियों को उठाने का कार्य (work of removing occupants started in Rampur ) किया गया. जिसमें नेशनल हाईवे की टीम, एमसी की टीम व पुलिस बल मौजूद रहें और कब्जाधारियों को उठाने (Action against occupants in Rampur) में जुट गए हैं.
रामपुर में कब्जाधारियों पर कार्रवाई
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्य शुरू किया गया है. बीते कई सालों से रामपुर व आसपास एनएच 5 पर भारी राज्य से पहुंचे लोगों ने कब्जा कर ढाबों का निर्माण करना शुरू कर दिया था, जिन्हें हटाने के लिए वीरवार को सभी टीम पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें:सोलंग नाला में स्थानीय लोगों ने लेह मनाली हाईवे पर बंद की वाहनों की आवाजाही, शिक्षा मंत्री ने खुलवाया जाम