शिमला: हिमाचल में सीनियोरिटी को सुपरसीड करके मुख्य सचिव की तैनाती का मामला सुर्खियों में आ (ACS Nisha Singh controversy) गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह ने सीनियोरिटी को सुपरसीड करने से जुड़े मामले में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को अपना केस रिप्रेजेंट करते हुए शिकायती पत्र लिखा (ACS Nisha Singh letter to the Governor) है. गौरतलब है कि हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने रामसुभग सिंह को मुख्य सचिव के पद से हटाकर आरडी धीमान को यह जिम्मेदारी दी थी.
इसके अलावा निशा सिंह व संजय गुप्ता को भी अहम पदों से हटाकर प्रधान सलाहकार जैसे पदों पर तैनाती (chief secretary controversy in Himachal) दी, जहां कोई फाइल वर्क नहीं होता. वहीं, एसीएस रैंक के अफसर संजय गुप्ता व निशा सिंह इससे खासे नाराज हैं और राज्यपाल को शिकायती पत्र लिखा है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी हिमाचल में सीनियोरिटी को सुपरसीड करके मुख्य सचिव बनाया गया था. वीरभद्र सिंह के शासनकाल में वीसी फारका को मुख्य सचिव बनाया गया था. तब उनसे सीनियर अफसरों को सुपरसीड किया गया था। जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही वीसी फारका को हटा दिया था.