शिमला: आपराधिक मामलों में संलिप्त दोषियों को पकड़ने के लिए शिमला पुलिस (Shimla Police) मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. ताजा मामले में पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से 12 लाख रुपये की साइबर ठगी (cyber fraud) के आरोप में 29 वर्षीय पंकज दास को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ एडीसी शिमला कार्यालय (ADC Shimla Office) में तैनात चौकीदार को ठगी का शिकार बनाया था.
शिमला पुलिस ने कोलकाता से दबोचा ठग, चौकीदार से की थी 12 लाख रुपये की ठगी - shimla police is doing great job
शिमला जिले में कानून व्यवस्था को कायम रखने में पुलिस बेहतरीन काम कर रही है. पुलिस न केवल नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है बल्कि चोरी और ठगी के मामलों को सुलझाने में भी सराहनीय काम कर रही है. ताजा मामले में शिमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से 12 लाख रुपये की साइबर ठगी (cyber fraud) के आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है.
![शिमला पुलिस ने कोलकाता से दबोचा ठग, चौकीदार से की थी 12 लाख रुपये की ठगी cyber fraud cases in shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13566008-thumbnail-3x2-sml.jpg)
जानकारी के अनुसार एडीसी शिमला कार्यालय में तैनात चौकीदार जगत राम, निवासी सुई सोराधार, जिला बिलासपुर ने पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे राहुल, राजीव और दीप रॉय ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर 12 लाख रुपए ठगे हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद एएसआई प्रकाश ने साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार के साथ मिलकर मामले की छानबीन की और नंबर आर/01, साइंस सिटी, धापा रोड़ प्रगति मैदान, कोलकाता निवासी पंकज दास को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी को अपने साथ शिमला लाई है. जहां पुलिस अब इस व्यक्ति से पूछताछ करेगी और इसके जरिए मामले में संलिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, सीएम जयराम समेत जुड़े ये वरिष्ठ नेता