शिमलाःराजधानी शिमला में लोगों के लिए खतरा बने पेड़ों को अनुमति मिलने के बाद भी नहीं काटे जा रहा है. ऐसे में बर्फबारी के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. शहर में तीन सौ के करीब खतरनाक पेड़ हैं और बर्फबारी होने पर कभी भी ये पेड़ गिर सकते हैं. अधिकतर पेड़ लोगों के घरों के ऊपर और सड़कों के आसपास गिरने की कगार पर हैं.
अधिकतर पेड़ निजी जमीन पर
बर्फबारी ज्यादा होने पर ये पेड़ गिर सकते हैं. शहर के लक्कड़ बाजार में ही सड़क किनारे सूखे पेड़ गिरने की कगार पर हैं और यदि ये पेड़ गिरते हैं तो यहां कोई भी दुर्घटना घट सकती है. बता दें कि लक्कड़ बाजार में दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है. हालांकि लोगों ने बरसात में ही नगर निगम से इन पेड़ों को काटने की अनुमति दी थी जिसके बाद नगर निगम ने कैबिनेट सब कमेटी को पेड़ों को काटने की अनुमति के लिए भेजा था और नगर निगम को अनुमति भी मिल चुकी है लेकिन अधिकतर पेड़ निजी जमीन पर है.
लोगों से पेड़ों को काटने की अपील