हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में भगवा ब्रिगेड ने ही फूंका सीएम जयराम का पुतला, कहा: लाठी गोली खाएंगे...पर मांगें मनवा कर रहेंगे - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

जिला कॉलेज परिसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम ठाकुर का पुतला जलाया. इसी बीच उन्होंने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग रखी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 6, 2019, 9:08 PM IST

सोलन: जिला कॉलेज परिसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम ठाकुर का पुतला जलाया. इसी बीच एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता आमने-सामने होकर नारेबाजी करते रहे. माहौल का शांत करवाने के लिए पुलिस बल को आगे आना पड़ा.

एबीवीपी अध्यक्ष विक्रम राठौर ने बताया कि हम लाठी गोली खाएंगे, लेकिन छात्र संघ चुनाव बहाल करवाकर रहेंगे. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए कॉलेज का मुख्य द्वार बंद किया गया था. इसके अलावा तहसीलदार गुरमीत सिंह नेगी के जरिए अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंपा है.

वीडियो

एबीवीपी अध्यक्ष विक्रम राठौर ने बताया कि अगर चुनाव बहाली की मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा. छात्रों की मांगों पर तहसीलदार गुरमीत सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एबीवीपी ने कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर दिया है, जिसके लिए सभी छात्र परेशान हो रहे हैं. उन्होंने बताया एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है जिसमें उनकी कुछ मांगे हैं जो कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details