शिमला:26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चौड़ा मैदान से रिज मैदान तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस तिरंगा यात्रा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग पर्यटक भी शामिल थे. यह तिरंगा यात्रा देश के लिए शहीद हुए वीरों की याद में निकाली गई. डेढ़ सौ फीट तिरंगा को पूरे सम्मान के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ता हाथ में उठाकर चौड़ा (Republic Day 2022) मैदान से विधानसभा सीटीओ लोअर बाजार शेरे पंजाब माल रोड होते हुए रिज मैदान तक पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने देश भक्ति के गीत भी गाए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने बताया कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन शहीदों को याद किया जा रहा है. जिन्होंने अपना जीवन (Abvp shimla Tiranga Yatra) देश के लिए बलिदान कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हीं की याद में उन्हें याद करने के लिए 150 फीट तिरंगा यात्रा निकाली गई है. जिसमें एबीवीपी के छात्र वह छात्राएं शामिल हैं.