हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ABVP ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, नौणी विश्विद्यालय के कुलपति को हटाने की मांग - corruption in Nauni University

नौणी विश्विद्यालय में अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी ने सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री से कुलपति को पद से हटाने के साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

corruption in Nauni University
corruption in Nauni University

By

Published : Aug 19, 2020, 7:05 PM IST

शिमलाः डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर सोलन में अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी ने सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान एबीवीपी ने नौणी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के कई गंभीर आरोप लगाये हैं. विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री से कुलपति को पद से हटाने के साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

इस बारे में जानकारी देते हुए एबीवीपी के प्रदेश मंत्री राहुल राणा ने कहा कि डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय सोलन के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल जिन पर पिछले कई समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगते आए हैं, लेकिन अभी तक इन पर किसी भी प्रकार की जांच या कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.

राहुल राणा ने कुलपति डॉ. परविंदर कौशल की प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कुलपित के तमाम अनियमितताओं से संबंधित सभी रिकॉर्ड एक ही बार में जब्त करने और उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए.

प्रदेश मंत्री राहुल राणा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने सीएम जयराम ठाकुर से डॉ. कौशल के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू करने की मांग की है, ताकि विश्वविद्यालय को भ्रष्ट आचरण से बचाया जा सके. विश्वविद्यालय को डॉ. परविंदर कौशल को कुलपति के पद से मुक्त किया जाना चाहिए. उनकी वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां वापस लेने की जांच शुरू की जाए और एसआईटी की जांच पूरी होने तक कुलपित को छुट्टी पर भेजा जाए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें-CBI करेगी सुशांत केस की जांच, कंगना ने SC के फैसले का किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details