शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 51वें स्थापना दिवस पर एबीवीपी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को छात्रों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. एबीवीपी ने अपने ज्ञापन के माध्यम से जहां विश्वविद्यालय की स्वायत्ता बहाल करने की मांग उठाई.
इसके साथ ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों सहित कॉलेजों में एकोनोमिक्ली विकर सेक्शन आरक्षण को प्रवेश प्रक्रिया में लागू करने की मांग की. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के बजट में बढ़ोतरी की भी मांग राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के सामने रखी.
इस दौरान एबीवीपी प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इन सब समस्याओं के समाधान को लेकर एबीवीपी ने विवि के कुलाधिपति राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है.