हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ABVP ने छात्रों की मांगों को लेकर राज्यपाल और शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इन सब समस्याओं के समाधान को लेकर एबीवीपी ने विवि के कुलाधिपति राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है.

ABVP  submitted memorandum regarding demands of students
एबीवीपी एचपीयू

By

Published : Jul 22, 2020, 8:07 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 51वें स्थापना दिवस पर एबीवीपी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को छात्रों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. एबीवीपी ने अपने ज्ञापन के माध्यम से जहां विश्वविद्यालय की स्वायत्ता बहाल करने की मांग उठाई.

इसके साथ ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों सहित कॉलेजों में एकोनोमिक्ली विकर सेक्शन आरक्षण को प्रवेश प्रक्रिया में लागू करने की मांग की. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के बजट में बढ़ोतरी की भी मांग राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के सामने रखी.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान एबीवीपी प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इन सब समस्याओं के समाधान को लेकर एबीवीपी ने विवि के कुलाधिपति राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है.

वहीं, एबीवीपी एचपीयू के इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए दूरस्थ शिक्षा एवं ऑनलाइन माध्यमों से शिक्षा को व्यापक प्रोत्साहन देने के लिए सही योजनाएं बनाए जाने की मांग की गई है, जिससे हर शिक्षण संस्थानों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेबिनार कक्ष बनाने की मांग की है.

बता दे कि कोविड-19 की चलते एचपीयू में छात्रों की कक्षाएं नहीं लग पा रही है. वहीं, छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई करवाई जा रही है. ऐसे में यह आवश्यक है कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए व्यवस्था सही तरीके से की जाए. एवीबीपी की इन मांगों को पूरा करने का राज्यपाल और शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें :BREAKING: सुरेश कश्यप बने हिमाचल BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details