शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने कॉलेज कैंटीन में खाने की खराब गुणवत्ता व कैंटीन कर्मचारी के दुर्व्यवहार के विरोध में एक ज्ञापन पत्र महाविद्यालय प्रधानाचार्य सीबी मेहता को सौंपा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि कॉलेज की कैंटीन की गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है व जब आम छात्र खाने की गुणवत्ता की शिकायत हेतु कैंटीन कर्मचारियों से बात करते हैं तो कर्मचारियों द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.
यह मामला अभी का नहीं है पहले भी इस तरह के कई वाक्य सामने आए हैं. जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने पहले भी कॉलेज प्रशासन को इस विषय पर ज्ञापन पत्र सौंपा था, लेकिन कॉलेज प्रशासन कि अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
इस विषय को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल प्रधानाचार्य सीबी मेहता से मिला और छात्रों की मांग को सामने रखा. इकाई अध्यक्ष करण सिंह का कहना है कि कॉलेज प्रशासन को पहले भी कैंटीन कर्मचारियों की दुर्व्यवहार व खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर पहले भी जताया गया था, लेकिन अभी तक प्रशासन ने कैंटीन कर्मचारियों पर ना तो कोई कार्रवाई की है और न ही कैंटीन कर्मचारियों के व्यवहार पर कोई परिवर्तन आया है और न ही अभी तक खाने की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
महाविद्यालय प्रधानाचार्य सीबी मेहता का कहना है कि छात्रों की इस मांग को सुना गया है वह जल्द से जल्द पुनः टेंडर लगवाए जाएंगे, ताकि छात्रों की यह मांग पूरी हो सके व गुणवत्ता का खाना छात्रों को मिल सके और छात्रों के साथ भविष्य में कोई और दुर्व्यवहार न हो. इस पर विद्यार्थी परिषद का कहना है कि यदि यह मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद और उग्र आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें- डेंगू :भूलकर भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज, ये हैं बचाव के तरीके