शिमला:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंडी में प्रदेश विश्वविद्यालय शीघ्र बनाने के लिए मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में अब निर्णायक लड़ाई के रूप में आने वाली 8 दिसंबर को छात्र हुंकार रैली (student hunkar rally on 8th december) करने जा रही है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा (ABVP State Minister, Vishal Verma) ने कहा कि मंडी में प्रदेश विश्वविद्यालय बनाने को लेकर (abvp demanding state university in mandi) विद्यार्थी परिषद का यह संघर्ष शिक्षा को सस्ती गुणवत्तापूर्ण व सर्वस्पर्शी बनाने का आंदोलन (ABVP Student Hunkar Rally In Mandi) है. यदि हम हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियों पर नजर दौड़ाएं तो हम देखते हैं कि शिमला, हिमाचल के एक कोने में स्थित है और प्रदेश की भौगौलिक परिस्थिति के अनुसार शिक्षा को सर्वस्पर्शी बनाने के लिए एक विश्वविद्यालय पर्याप्त नहीं है. सरकारी महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में अधिकतर वह विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं जो मध्यवर्गीय या निर्धन परिवारों से संबंध रखते हैं.
विशाल वर्मा ने कहा प्रदेश में एक ही सरकारी प्रदेश विश्वविद्यालय होने की वजह से उन विद्यार्थियों को अपने छोटे-छोटे काम करवाने के लिए भी शिमला जाना पड़ता है, जिस कारण बहुत से निर्धन परिवारों के छात्रों को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के सबंधन में 289 शिक्षण संस्थान चल रहे हैं.
रूसा गाइड लाइन के मुताबिक एक विश्वविद्यालय के तहत 100 से अधिक कॉलेज नहीं होने चाहिए. इतनी अधिक संख्या में शिक्षण संस्थान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जुड़े होने की वजह से विश्वविद्यालय के ऊपर छात्रों की परीक्षाएं और परिणाम घोषित करने का अत्याधिक कार्यभार होने की वजह से अनेकों अनियमितताएं भी देखने को मिलती है.