शिमला:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिमला में प्रेसवार्ता का आयोजन (ABVP PC IN SHIMLA) किया. इस दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि 9 जनवरी 2022 को जिले के सेक्रेड हार्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में एक छात्रा लावण्या स्कूल प्रशासन द्वारा धर्मांतरण के लिए बनाए जा रहे दवाब से तंग आकर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश करती है व 19 जनवरी को उसकी मृत्यु हो जाती है.
विशाल वर्मा ने कहा कि आत्महत्या करने पर मजबूर हुई लड़की को न्याय दिलाने की लड़ाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर के अंदर (ABVP PC ON LAVANYA) लड़ेगी. इसी के निमित्त जब 14 फरवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस मामले के निमित्त मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो सरकार ने बर्बरता पूर्वक कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करते हुए कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया व सरकारी सेवकों पर हमला करने जैसी गैर जमानती धाराएं लगने का कार्य किया है ताकि उन्हें अधिक समय तक गिरफ्तार करके रखा जा सके. जिसको अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विरोध करती.
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किसी भी सरकारी अधिकारी को कोई हानि नहीं पहुंचाई है. किसी भी अधिकारी को कोई खरोच तक इस विरोध प्रदर्शन में नहीं आई (LAVANYA JUSTICE CASE) है. विशाल वर्मा ने कहां की अपने आप को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली डीएमके पार्टी की सरकार लड़की के अंतिम ब्यान के बाबजूद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है व किस तरीके से ईसाई मिशनरियों के समर्थन में खड़ी है यह उनके छदम धर्मनिरपेक्षता को दर्शाता है.