शिमलाः उत्तरप्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ देश भर में विरोध हो रहा है. वहीं, प्रदेश में भी इस घिनौने कृत्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में वीरवार को एबीवीपी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने कैंपस में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई गई. इस मौके पर छात्र छात्राओं का गुस्सा सत्ताधारियों पर जमकर फूटा.
इकाई उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आज महिलाएं समाज में असुरक्षित हैं. हाथरस की घटना हमारे समाज का आईना है और मर चुकी इंसानियत का जीता जागता उदाहरण.