शिमला: महाराष्ट्र सरकार की ओर से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया पर की आजादी पर हमला करने के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से एबीवीपी ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रेस की आजादी पर किए गए इस हमले के खिलाफ अपना विरोध जताया. विद्यार्थी परिषद ने महाराष्ट्र में रिपब्लिक भारत ग्रुप के एडिटर इन चीफ की गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है. इस घटना का भी कड़ा विरोध किया.
एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने प्रेस की आजादी पर हमला किया है. इसके पीछे की वजह यह है कि सरकार अपने खिलाफ कुछ नहीं सुनना चाहती इसलिए मीडिया को निशाना बनाया जा रहा है. अर्णब गोस्वामी ने महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ बोला जिसके बदले में महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर सुबह के 6 बजे पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया.