शिमला:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यसमिति परिषद ( ABVP National Working Committee meeting)की 3 दिवसीय बैठक सम्पन्न हो गई, जिसमें देश के विभिन्न भागों से पहुंचे प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में हुए कार्यों की समीक्षा कर आगामी वर्ष की योजना बनाई. 3 दिनों तक चले इस मंथन में समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.
ABVP राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक: 15 अगस्त पर 2 लाख गांवों में फहराएंगे तिरंगा, इतने प्रस्तावों को मंजूरी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यसमिति परिषद ( ABVP National Working Committee meeting)की 3 दिवसीय बैठक सम्पन्न हो गई, जिसमें देश के विभिन्न भागों से पहुंचे प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में हुए कार्यों की समीक्षा कर आगामी वर्ष की योजना बनाई.
चार प्रस्ताव पारित:एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में 4 प्रस्ताव पारित किए गए.जिनमें पहले प्रस्ताव में, राज्य सरकारों के राज्य विश्वविद्यालयों में बढ़ते हस्तक्षेप के कारण, शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता कम करने के प्रयासों को लेकर विरोध जताया गया. दूसरा प्रस्ताव वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य को लेकर, जिसमें वर्तमान में चल रहे सभी विषयों पर विचार-विमर्श कर मत स्पष्ट किया गया. तीसरा प्रस्ताव छात्र केंद्रित एवं भविष्योन्मुखी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में रहा. चौथा प्रस्ताव स्वावलंबी भारत बनाने की ओर अग्रसर हो युवा पारित किया गया.
एक करोड़ पौधरोपण की योजना: बैठक में आगामी वर्ष के लिए कुछ बड़े निर्णय भी लिए गए जिसमें, अभाविप के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी (स्टूडेंट्स फ़ॉर डेवलपमेंट) के माध्यम से 1 करोड़ पौधारोपण करने की योजना बनाई गई. इसके निमित्त, 'वृक्ष मित्र' बनाने की प्रक्रिया भी 5 जून से आरंभ होगी. पिछले वर्ष, आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ABVP के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर 1 लाख गांव में ध्वजारोहण किया था. इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ABVP के कार्यकर्ता 2 लाख गांव में जाकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से ABVP सितंबर माह में "सेल्फी विद कैंपस यूनिट" अभियान आरंभ करेगी. ABVP के मुखपत्र 'छात्रशक्ति' के पंजीकरण को भी बढ़ाकर 1 लाख करने का लक्ष्य रखा गया.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP