शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर दूसरे दिन सांकेतिक भूख हड़ताल को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा (ABVP strike end in Shimla)तुड़वाया गया. यह भूख हड़ताल सोमवार से की जा रही थी. इसमें विद्यार्थी परिषद के 7 कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे.
प्रेस सचिव सिमरन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली के कार्यकर्ता प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. जिसमें प्रमुख मांग महाविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक (ABVP demand to fill teachers)एवं गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरा जाए, यूजी के रिअपीयर के परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाए, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University)की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार किया जाए, छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल किया जाए, महाविद्यालय में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाए.
शिमला में एबीवीपी हड़ताल खत्म, जानिए क्या हैं मांगे - ABVP end strike in Shimla
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर दूसरे दिन सांकेतिक भूख हड़ताल को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा (ABVP strike end in Shimla)तुड़वाया गया.खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली के कार्यकर्ता प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे. जिसमें प्रमुख मांग महाविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक (ABVP demand to fill teachers)एवं गैर शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरने सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई.
शिमला में एबीवीपी हड़ताल खत्म,
उन्होंने बताया कि संजौली काॅलेज में छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण भी शीघ्र किया जाए ,ताकि दूर दराज से पढ़ने आने वाली छात्राओं को रहने के लिए नहीं भटकना पड़े. पिछले काफी समय से विद्यार्थी परिषद इन मांगों को लेकर आंदोलनरत है, यदि इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में अपने आंदोलन को और उग्र गति देगी.
ये भी पढ़ें :कुल्लू के पंकी सूद जो कभी खुद थे नशे का शिकार, आज बने युवाओं के मददगार