शिमला:शहर के कॉलेज में एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच आए दिन झड़पें होने की खबर सामने आ रही है. मंगलवार को संजौली कॉलेज कैंपस में एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. दोनों स्टूडेंट विंग्स के बीच संजौली कैंपस में भी पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हुआ है. वहीं, सोमवार की शाम को कोटशेरा कॉलेज में पोस्टर को लेकर विवाद हुआ था.
एबीवीपी के इकाई सचिव करण शर्मा का आरोप है कि एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की गई थी और हमने प्रशासन को भी अवगत करवाया था, लेकिन प्रशासन द्वारा भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
हम पुलिस प्रशासन वह महाविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में अपने आंदोलन को और तीव्र गति देते हुए अपने आंदोलन को और उग्र करेगी. वहीं, एसएफआई ने एबीवीपी पर उनके कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है.
वहीं, कोटशेरा कॉलेज में सोमवार को हुए विवाद के विरोध में एसएफआई कोटशेरा इकाई महाविद्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक काली पट्टियां बांधकर मौन प्रदर्शन किया गया. एसएफआई कोटशेरा इकाई का कहना है कि प्रशासन के अधिकारी पोस्टर फाड़ रहे हैं. सोमवार की शाम को जिस तरह से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एसएफआई के ऊपर गलत बयानबाजी की, ये गलत है. मुद्दों को दबाने की कोशिश की जा रही है. एबीवीपी के बहुत से कार्यकर्ता बाहर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी से आकर हमारे महाविद्यालय में लड़ाई का माहौल तैयार करते हैं, जिस वजह से कैंपस के अंदर पढ़ाई का माहौल खराब हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कैप्टन-अरुसा विवाद: पार्टी लाइन और राजनीतिक लीक से हटकर पिता वीरभद्र की तरह विचार रख रहे विक्रमादित्य