शिमला: हिमाचल में इसी साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी ने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया (Himachal AAP announced first candidate list) है. आम आदमी पार्टी (Himachal Aam Aadmi party) ने राजन सुशांत को कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट से टिकट दिया है. वहीं, कांगड़ा जिले की नगरोटा सीट से उमाकांत डोगरा को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने लाहौल स्पीती सीट से सुदर्शन जस्पा और सिरमौर जिले की पांवटा साहिब सीट से मनीष ठाकुर को टिकट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने बताया कि अब जल्द ही अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों की जल्द घोषणा की जाएगी.
राजन सुशांत:आम आदमी पार्टी ने फतेहपुर सीट से राजन सुशांत को टिकट (Rajan Sushant Aam Aadmi party) दिया है. जो साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे. पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण साल 2011 में उन्हें पार्टी से निलंबित भी किया जा चुका है. राजन सुशांत (Rajan sushant Aam Aadmi party) पहली बार साल 1982 में हिमाचल विधानसभा के सदस्य चुने गए थे.
बीजेपी की टिकट पर 5 बार विधायक रहे राजन सुशांत दो बार प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. अन्ना आंदोलन से जुड़ने के बाद वो 2014 लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी की टिकट पर लड़ चुके हैं. कांगड़ा सीट पर वो तीसरे स्थान पर रहे थे, इस बार आम आदमी पार्टी ने उन्हें कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट से अपना उम्मीदवार (Himachal AAP candidate list) बनाया है.
मनीष ठाकुर: हिमाचल यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर (Manish Thakur Aam Aadmi party) को आम आदमी पार्टी ने सिरमौर जिले की पांवटा साहिब सीट से टिकट दिया है. इसी साल मार्च में मनीष ठाकुर ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. आम आदमी पार्टी ने इस युवा चेहरे पर दांव लगाया है. मनीष ठाकुर NSUI के महासचिव भी रह चुके हैं.