शिमला: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) के घर और दफ्तर पर सीबीआई की रेड के खिलाफ आम आदमी पार्टी भड़क गई है. इसके विरोध में मंगलवार को शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया और रेड को राजनीति से प्रेरित करार दिया. आम आदमी पार्टी द्वारा आरोप लगाया गया कि सीबीआई और ईडी को भाजपा ने अपने घर की एजेंसियां बना ली हैं और आम लोगों को परेशान किया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा (AAP protest in Shimla) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सीबीआई और ईडी अपने घर की एजेंसियां बना ली हैं और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर दबिश और छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी आज सड़कों में उतरी है. केजरीवाल मॉडल की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है और सीबीआई, ईडी को दबिश करने के लिए भेज देती है. उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर में छापा डाला. ऐसे में मनीष सिसोदिया ने उनका सहयोग किया और कहा कि कुछ मिलता है तो ले जाइए, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला और उन्हें खाली (Manish Sisodia money laundering case) हाथ लौटना पड़ा.